Update Equal MSP Court case :Delhi High Court

MSP केस का फाइनल बहस 10.2.2023 को दिल्ली हाई कोर्ट मे l

Voice of Ex-Servicemen Society तमाम अवरोधों और संसाधनो की कमी के वाबजूद एक समान MSP की लड़ाई सड़क और कोर्ट में जोरदार ढंग से लड़ रही है ताकि सभी JCOs NCOs ORS को पे और पेंशन मे लाभ मिल सके l

हाई कोर्ट दिल्ली मे दाखिल हमारे एक समान MSP का रिट का अधिकारियों के पास जवाब नही था क्योंकि उनके पास हमारे दस्तावेजो का काट नहीं था l इसी बीच एक जवान ने चटकी दिखाते हुए एक नासमझी भरा कदम उठाया और एक कमजोर रिट हाई कोर्ट चंडीगढ़ मे दाखिल किया और केस हार गया l बस अधिकारियों को मौका मिला और हमारे रिट के जवाब मे चंडीगढ़ हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी लगा दिया. केस की फाइनल बहस 10.2.2023 को है l

अब केस को सम्भालने के लिए और हाई कोर्ट दिल्ली में मजबूती से केस लड़ने के लिए हमने सुप्रीम कोर्ट के सबसे मजबूत एडवोकेट लिया है जिसकी फीस 5 लाख है और अग्रिम 2 लाख कल दे दिया l
ऑफिसर के साजिश और चतुराई जिसके बल पर वे जवान/JCOs से चंदा और संख्या बल ले गए जबकि केस वॉयस ऑफ़ Ex-सर्विसमैन सोसाइटी लड़ रही है , के साथ साथ हमे अपने लोगों की नासमझी का भी शिकार होना पड़ता है l
कृपया voiceofexservicemen.in पर जाकर संगठन की सदस्यता ले और सहयोग करे l

अगर सभी combatant रैंक का 15500 MSP हो जाता और इस आधार पर OROP का fresh table जारी होता है तो JCOs NCOs ORs को न्याय मिल जाएगा l
याद रहे OROP के विसंगतियों के खिलाफ दिल्ली में संगठन का आंदोलन 12 मार्च 2023 को है l

Bir Bahadur Singh
National Coordinator
Voice of Ex Servicemen Society